What is ipo in hindi - IPO क्या होता है?

IPO क्या होता है? What is ipo in hindi? IPO कैसे खरीदें? IPO से कमाई कैसे होती है? -  

What is ipo in hindi

दोस्तों अगर आप Share market की दुनिया में कदम रख चुके हो या रखना चाहते हो तो आपको कुछ बातों को समझना होगा, Stock market बहुत ही Risky game है इसलिए इसमें पैसा लगाने से पहले अगर आप कुछ बातें जान ले तो आपके लिए ठीक होगा, आपने share market की दुनिया में IPO तो सुना ही होगा, और आपके मन में IPO को लेकर बहुत से सवाल आ रहे होंगे, इस Blog में हम (What is ipo in hindi), Ipo कैसे खरीदें और बेचें जाते हैं,Ipo लेने से क्या फायदा होता है आदि सब चीज़ों के बारे में जानेंगे-

IPO क्या होता है?- IPO meaning in hindi - 

IPO का मतलब होता है (Initial public Offer) जब किसी Company को ज्यादा पैसों (capital) की ज़रूरत होती है तो Company अपना IPO Launch करके Public से पैसा उठाती है और बदले में उन्हें अपनी  Company के Shares देती है, एक बार IPO  आने पर company share market में सुचीबध्द हो जाती है और फिर लोग आपस में ही share खरीदते और बेचते रहते हैं, इसे ही हम IPO कहते हैं।

IPO कैसे खरीदें जाते हैं? 

Share market में invest करने के लिए आपके पास एक Demat account होना जरूरी है जिसे आप zerodha, angle one, और बहुत से platform है वहां खोल सकते हैं और उसी app से IPO में पैसा लगा सकते हैं, IPO लाने वाली company अपने IPO  3-10 दिनों के लिए open करती है. उन दिनों के अंदर ही investors company की website पर जाकर या brokerage form की मदद से IPO में invest कर सकते हैं.

IPO कैसे मिलता है? 

दोस्तों IPO का  allotment आपको मिल जाएं ये जरूरी नहीं, अगर IPO oversubscribe ना हुआ हो तो कोई Problem नहीं होती जिन लोगों ने application लगाई है सबको shares allot हो जाते हैं, लेकिन oversubscription यानी जितने shares company issue कर रही है उससे ज्यादा bids आ जाना, अगर ज्यादा bids आ जाती है तो shares lottery basis पर allot किए जाते हैं  इस Case में shares आपको allot होंगे या नहीं ये आपके Luck पे  depend करता है,

IPO से कमाई कैसे होती है? 

IPO Subscription के बाद जब company market में list हो जाती है. इसके बाद investors company के shares को बेच सकते हैं. IPO से पैसे कमाने के लिए आपको बेहतर IPO मे invest करना बहुत जरुरी है,

अगर company आगे चलकर बहुत अधिक तरक्की करती है तो इसमें आपकी कमाई भी होगी और अगर अच्छा business करने में failed रहती है तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं. जरूरी नहीं की हर IPO मे आपको कमाई हो,


Conclusion - दोस्तों उम्मीद है आपको (what is ipo in hindi) का मतलब समझ में आ गया होगा,  IPO मे investment करने से पहले उस company के बारे में जरूर जान ले अगर आपको profitable लगे तभी invest करें,


Post a Comment

0 Comments