What is Intraday trading in hindi | Intraday trading rules in hindi | Intraday trading kya hai? | What is Intraday trading? |
सबसे पहले हम What is Intraday trading in hindi का Meaning समझते हैं, Intraday का मतलब है एक ही दिन में trade करना, Share खरीदकर उसे उसी दिन बेच देना, Intraday trading में Share को आप Long time तक store करके नहीं रख सकते, इस trading commodity, stock या currency में किया जाता है, चलिए जानते हैं (What is Intraday trading) के बारे में -
![]() |
Intraday trading in hindi |
What is Intraday trading in hindi?
Intraday trading kya hai?
Market में एक ही day पर share खरीदना और बेचना होता है, इसमें profit और loss दोनों हो सकते हैं, सुबह 9:15 से 3:30 तक आप इसमें trading कर सकते हैं, day trading में investment के लिए share नहीं खरीदा जाता बल्कि इसका हैं इसका main motive उसी दिन कुछ profit कमाना होता है, Intraday trading के लिए आपको demat account और trading account की ज़रूरत होती है,
Intraday trading कैसे करें-
Intraday trader को सबसे पहले यह पता होना चाहिए की share को किस price पर उन्हें खरीदना है और किस price पर sell करना है, day trading करते time एक stop loss तय करना होता है, Stop loss जरूरी है ताकि अगर market का trend उम्मीद के अलावा किसी और दिशा में चलने लगा तो बड़े loss से बचा जा सके।
सबसे जरूरी बात जो आपको ध्यान रखनी है की अपने fix किए profit पर उसे sell कर देना ना की ज्यादा लालच करना,
Intraday trading में अच्छे से काम करने के लिए आपको कुछ (intraday trading rules in
hindi) को समझना होगा।
Intraday trading rules in hindi -
Day trading करने से पहले आपको कुछ बातें (Intraday rules in hindi) जरूर पता होनी चाहिए ताकि आप अच्छे से काम कर पाए,
1. जिस company के share आप purchase कर रहे हैं उसके profitfolio को check करें और आप experts की राय भी ले सकते हैं
2. Intraday trade में बहुत ज्यादा stocks लेने के बजाय 2 से 3 अच्छे stocks pick करें,
3. Volatile stocks से हमेशा दूर रहें,
4. अच्छे corelation वाले shares को खरीदें,
5. Only liquid stock में ही पैसा लगाएं,
![]() |
What is Intraday trading |
0 Comments