Technical analysis of stocks- What is Technical analysis in hindi?

 

What is Technical analysis? || Technical analysis of stocks ||Technical analysis in hindi ||Technical analysis basic knowledge||

दोस्तों अगर आप भी share market में काम करते हैं इससे पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता की जो share आप खरीद रहे हो वो सही price में है या नहीं, उसमें profit होगा या नहीं या फिर कितना profit होगा, तो इन्हीं सब बातों को समझने के लिए हमें (technical analysis of stocks) को समझना होगा, अगर आप market में (short term trading) करते हैं तो इस analysis से आपको बहुत फायदा मिलेगा, तो चलिए समझते हैं -

Technical analysis of stocks
What is Technical analysis in hindi?
 








What is Technical analysis?

Market analysis दो तरह से होती है एक Fundamental analysis और दूसरा technical analysis, अगर आप Share market में short term trading करते हैं तो आपको (technical analysis of stocks) को सीखना जरूरी है, इस analysis से आप share price movements, market trends को analyse कर सकते हैं,

Technical analysis वो analysis होती है जिससे आप share buy करने का price Share कब खरीदना और बेचना है कितने में खरीदर बेचना है और stop loss कितना है, इन सब चीज़ों का analysis ही (technical analysis in hindi) कहलाती है,

Share के  past performance के आधार पर  एक chart के through ये पता लगाते है कि share का price अलग अलग condition में क्या रहा है, और trends को देखते हुए, share का price कहा तक जा सकता है, इसे (technical analysis of stocks) कहा जाता है,

Post a Comment

0 Comments