How to achieve financial freedom in 20s or 30s, how to invest in stock market in 20s

How to invest in stock Market in 20s? 
Best investment strategies in hindi,


दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं
की जब आप अपने 20s या 30s में होते हो तो आपको stock market में, कितना और कैसे investment करना चाहिए financial freedom को achieve करने के लिए, हम आपको best investment strategies बताएंगे जिसे आप follow कर सकते हैं - 

1. Emergency Fund हमेशा अपने पास रखो-

दोस्तों आपको पता ही होगा की हमारी life में कुछ भी guaranted नहीं है expenses को छोड़कर, हमारी income जो है वो temporary है लेकिन expenses हमेशा बढ़ते रहते हैं,और इसका example हमने corona pandemic में देखा ही था, बहुत लोगों को अपनी job गवानी पड़ी जबकि expenses उतने ही थे और बढ़ते जा रहे थे, तो आपके पास कितनी भी best strategy क्यों ना हो वो fail हो जाएगी इसलिए stock market में success होने का first step ये है की अपने पास emergency fund रखो वरना आप wrong time पर अपने stocks बेचने पर मजबूर हो जाओगे, जबकी आपको उस वक्त और खरीदना हो, emergency fund की जरूरत तब होगी जब Market crash हो रहा हो या कोई pandemic हो,

2. What to Avoid- 

दोस्तों 2nd step है आपको FD, DEAD FUND और जितनी भी Guarantee income वाली schemes है उनसे दूर रहना होगा, क्योंकि उससे अमीर बनना तो दूर की बात है आप महंगाई से अच्छा return भी नहीं कमा पाओगे, क्या आपने कभी किसी fix deposit investor को अमीर बनते देखा है ये अपने 20s में बहुत enjoy करते हैं पर जब अपने 30s और 40s में investment के लिए serious होते हैं तो risk लेने के लायक नहीं होते, इसलिए आपको अपने 20s में अमीर बनने के लिए कहीं invest करना होगा और stock market को भी सीखना होगा,

3. Investment Strategy- 

दोस्तों अब बहुत लोगों को लगता है की stock market में invest करने के लिए कोई finance की degree चाहिए या बहुत ज्यादा financial Knowledge होना चाहिए, लेकिन अगर आप में नये हो या beginner हो तब भी आपके पास बहुत अच्छा advantage होता है एक अच्छे बनने का,
अगर आप कोई कंपनी में invest करने का सोच रहे हो तो आपको पूरी कंपनी के process और उसके business को समझना होगा, तभी आप उसमें कर सकते हो ना की आपको सिर्फ price देखकर invest करना है, दोस्तों अगर आप stock market में new हो तो आप कोई hidden multibagger ya big company में invest कर सकते हो पर आपको business की अच्छी knowledge होनी चाहिए, इसलिए अगर आपको नहीं पता की कौन‌सी company में invest करना चाहिए तो आप कोई stable company से start कर सकते हो और जब future में आपको कोई opportunity मिले, अच्छी knowledge के साथ तो आप उस company में invest कर सकते हो और अपने 20s में ही invest करके dividend income के साथ retire हो सकते हो, 

How to achieve financial freedom in early age, 👆

Post a Comment

0 Comments