How to invest in SIP Mutual funds, How to do SIP for long term , What are the benefits of SIP

Mutual Funds (SIP)  Investment Plan in hindi

Systematic investment plan (SIP) 
SIP में आप Fix time period में एक Fix amount invest कर सकते हैं. पहली बार invest करने वालों के लिए SIP सबसे अच्छा plan है. इसमें आप कम risk के साथ ज्यादा return हासिल कर सकते हैं. आप अपनी income के according एक fix time जैसे हर हफ्ते, महीने, तीन महीने या छः महीने में एक fix amount का investment कर सकते हैं,
SIP में investment के लिए बड़ी amount की जरूरत नहीं होती है, आप 500 रुपये से SIP के जरिए Mutual funds में investment शुरू कर सकते हैं. 

Mutual funds में investment के लिए काफी option है. आप equity funds, debt funds या hybrid funds में invest कर सकते हैं. Risk लेने की capacity, returns की उम्मीद और आपके monthly income के आधार पर mutual fund की schemes चुन सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपकी risk उठाने की capacity ज्यादा है और आप High return की उम्मीद करते हैं और लंबे time के invest करना चाहते हैं, तो आप equity asset class का option चुन सकते हैं. कम risk वाले investors debt fund में invest कर सकते हैं.

SIP में आप हर महीने एक fix amount invest करके किसीं company के fund में invest कर Units खरीदते जाते है, उदाहरण के तौर पर किसी company के fund का NAV 10₹ है तों 1000₹ invest करके आप बदले में उस company की 100 unit प्राप्त कर लेंगे,और जब भी आप बाहर निकलना चाहे तो अपनी खरीदी हुयी उन units को उस समय पर चल रहे बाजार के भाव पर बेचकर मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

Benefits of SIP in hindi

1. SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें risk काफी कम है. मान लो की आप के 50000 rupees share market में invest करने के लिए हैं. आपने उन रुपयों को एक साथ share में लगा दिया.अब आप नहीं जानते की अगले दिन बाजार ऊपर जाएगा या नीचे .यह काफी risk भरा सौदा होगा. यदि यही investment थोड़े थोड़े time में बाँट दिया जाए तो risk में कमी आ जाती है. इस 50,000 रुपये को हम 5000 ₹ की 10 किश्तों के time में जमा करके share market के नुकसान से खुद को बचा सकते है. ठीक इसी प्रकार SIP हमें बड़ी amount एक साथ न लगाने की वजह छोटी amount invest करके share market के नुकसानों से बचाता है.

2. SIP में आपको ऐसी facilitiy मिलती हैं। अगर आप सीधे stock market में invest करना चाहते हैं तो आपको reaserch करनी होगी साथ ही नियमित रूप से stocks के बारे में update रहना होगा।
लेकिन आपके पास इतना time नहीं है और आप stock market के return का फायदा भी उठाना चाहते हैं तो Mutual fund आपके लिए बेस्ट हैं।
Mutual fund में आपको professional fund manager की facilities मिलती हैं। ये fund manager Market expert होते हैं जो काफी अनुभवी होते हैं। बहुत से लोगों के द्वारा investment करने के कारण manger facilities आपको बहुत ही कम लागत में पड़ती है

3. compounding का मतलब होता हैं की कमाए हुए returns पर भी return प्राप्त होना। जैसे-जैसे समय गुजरता जाता हैं compounding उतनी ही तेज होने लगती हैं। SIP में भी जबरदस्त compounding देखी जाती है जिससे ये long-term में जबरदस्त maturity amount बना कर देती हैं। ये compounding आपके goal या लक्ष्यों के लिए बहुत ही अच्छे तरीके से work करती हैं।

Post a Comment

0 Comments