1.What is Alpha And Beta in stock Market?
2.How to pick stocks for long term investment?
दोस्तों आज के इस blog में हम जानेंगे की stock market में long term investment के लिए हमें कौन से stocks pick करना चाहिए और हम value investing strategy को भी discus करेंगे, कुछ लोग alpha और beta जैसे concept का use करके stocks को pick करते हैं तो उस बारे में भी हम बात करेंगे और आपको investment का काफी knowledge मिलेगा, और काफी intresting चीज़ें सीखने को मिलेगी,
दोस्तों आइए जानते हैं finance की दुनिया में ये alpha और beta क्या होता है-
Alpha and Beta Strategy -
Alpha - जितने भी mutual fund manager होते हैं वो इस के पीछे होते हैं तो जब भी हमें stock market का performance check करना होता है तो हम हमेशा index को check करना होता है यानी sensex ya nifty, जैसे पीछले 6 महीने में sensex 13% उपर गया है तो हम कहेंगे की Market ने अच्छा काम किया है, इसलिए हम हमेशा sensex और Nifty को पूरे market को judge करने के लिए use करते हैं मतलब आप किसी index fund में invest करते हो तो आपको nifty के जितना return तो यूंही मिल जाएगा बिना कोई मेहनत किए, क्योंकि हम index fund में easily invest कर सकते हैं किसी भी investment app के ज़रिए, तो आप खुद किसी index fund या mutual fund में invest करते हो और अपना एक portfolio बनाते हो तो आपका target ये होना चाहिए की आपको nifty से ज्यादा return मिले, मान लो अपने एक stock pick किया और 2 साल के लिए invest किया और nifty index 25% गया और आपके stock ने 28% return दिया तो ये 3% extra return को ही हम alpha कहते हैं, लेकीन अगर कोई stock index से कम return देता है तो उसे negative alpha कहते हैं,
Beta - अब दोस्तों मान लो दो stocks ने 2 साल में 28 28 % return दिया है और index ने 25% दिया है तो दोनों में 3 -3 % उपर है तो ऐसे में आपको कौन सा stock choose करना चाहिए-
आपको इन दोनों में से first वाला choose करना चाहिए क्योंकि इसमें उतार चढ़ाव कम है, दोस्तों stock market में उतार चढ़ाव होते रहते हैं और इसी उतार चढ़ाव को finance की दुनिया में volatility कहते हैं और जब इस volatility को हम calculate करते हैं तो उसे beta कहते हैं,
दोस्तों आप जब stocks pick करें तो आपको ज्यादा से ज्यादा alpha वाले और कम से कम beta वाले stocks pick करने चाहिए, ऐसे stocks जिनका alpha ज्यादा है और Beta कम है उनमें आप pick कर सकते हो और इसमें risk chances बहुत ही कम है, किसी भी stock में investment करने से पहले आप detail reaserch करो की company profit में है या loss में,
0 Comments