Share Market Basics for beginners in Hindi, आखिर Share market kya hai? और Share market knowledge हिन्दी में,
दोस्तों आज हम जिस Topic पर बात करेंगे वो है (Share market basics for beginners) हम आपको share market के कुछ basics बहुत ही simple भाषा में समझाने की कोशिश करेंगे, Share market में बहुत से market और exchanges होते हैं जहां लोग किसी भी company के share खरीदते और बेचते हैं इसमें वो ही companies होती है जो share market में listed होती है,
What is Share Market? Share market kya hai? शेयर बाजार क्या है -
Share market किसी company में हिस्सा खरीदने-बेचने की जगह है, यह BSE या NSE में ही किसी Listed company के Share broker के through खरीदे और बेचे जाते हैं। और यहां लोग अपना पैसा अपने risk पर invest करते हैं और पैसे कमाते हैं।
लेकिन सभी लोगों के पास Share market की knowledge नहीं है जो की होनी चाहिए इसलिए हम आपको कुछ basic बातें बताने वाले हैं-
Share market में कोई Company कैसे list होती है-
मन लो अगर आपको 1 करोड़ रुपये की जरूरत है तो आप अपनी company को Share market पर list करके रुपए आसानी से इकट्ठा कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी कंपनी को stock exchanges (BSE या NSE) पर list कराना होगा।
BSE - Bombay Stock Exchange जिस पर 4000 से भी ज्यादा companies Listed हैं.
NSE - National Stock Exchange जिस पर 1500 से ज्यादा companies Listed हैं
Stock exchange पर list कराने के लिए आपको सबसे पहले जाना होगा (SEBI) के पास। SEBI के पास आपको अपनी कंपनी की सभी details देनी पड़ती है और एक बार जब SEBI आपकी कंपनी को verify करके approval दे देती है. इसके बाद आप अपनी कंपनी को stock exchange पर लिस्ट करवा सकते हैं। तो अब आप पहली बार अपनी company के share बेचने जा रहे हैं और आपको 1 crore रुपये की जरूरत है तो आप ₹100 के हिसाब से 1,00,000 शेयर निकालेंगे और इसी को बोला जाता है IPO यानी Initial Public Offering मतलब कि जब कोई company पहली बार अपने share निकालती है और शेयर मार्केट पर list होती है तो उसे ही IPO बोलते हैं.
Share market Process in hindi-
अगर आप (share market Investment) में beginner हो तो आपको इससे related पूरी knowledge होनी चाहिए,
जैसे की Share market में investment करने के लिए आपके पास demat account होना जरूरी है और इसे open करने के लिए बहुत से platforms है जिन्हें आप select कर सकते हैं जैसे - upstox, Angel one, zerodha, Demat account खोलने के लिए जो सबसे main document लगता है pan card वो आपका बना हुआ होना चाहिए, demat account खोलने के बाद आप उसमें रोज़ market को देख सकते हैं और अपनी से उसमें Investment कर सकते हैं,
Share market से पैसा कैसे कमाये-
जब share price होता है तब लोग खरीदते हैं और उसके बढ़ने का wait करते हैं और बेचकर उसे पैसा कमाते हैं, जब company को profit होता है तब वो shareholders को dividend यानी profit का कुछ हिस्सा देती है और बोनस भी देती है,
Share market में trading करके भी आप पैसा कमा सकते हैं,
Share market में profit है तो risk भी है इसलिए किसी भी company का Share खरीदने से पहले उस company के बारे में अच्छे से reaserch करें,
उस company के Assets और Liabilities को अच्छे से देख लें, company की (Balance Sheet) अच्छे से पढ़ लें, उसके बाद ही सोच समझकर invest करें।
0 Comments