Fundamental analysis of stocks in hindi- What is Fundamental analysis?

Fundamental analysis of stocks | Fundamental analysis क्या है? | How to do Fundamental analysis | Why Fundamental analysis is important | Fundamental analysis of stocks in hindi| 

Fundamental analysis of stocks
Fundamental analysis of stocks

दोस्तों आज हम (Fundamental analysis of stocks) को समझेंगे ताकी आपको Investment के लिए stocks pick करने में आसानी हो, ये कोई ज्यादा difficult चीज़ नहीं है इसके लिए कोई higher studies भी ज़रूरी नहीं है आपको बस basic knowledge को समझना होगा, तो चलिए समझते हैं-

What is Fundamental analysis ?Fundamental analysis क्या है?

(Fundamental analysis) का मतलब है की जिस भी company के stocks में आप invest कर रहे हो उसकी basic चीज़ों को आपको analysis करना है जैसे-

1. company profit कमा रही है या नहीं क्योंकि अगर profit नहीं है और फिर भी stock का price ऊपर जा रहा है तो वो वापस नीचे आएगा ही , business का main काम ही होता है profit कमाना,

2.उसके बाद हम ये analysis करेंगे की क्या ये आगे भी profit कमाएगा और अगर हां तो कितनी speed में,

3. तीसरा हम ये देखते हैं की company के डूबने के chances कितने है क्योंकि अगर company डूब गई तो सारा पैसा डूब सकता है,

4. फिर हमें ये पता लगाना है की company का management कैसा है, क्या वो growth के बारे में plan कर रहे या नहीं?

5. Company के competitors कितने है और company उसे कैसे handle करती है,

और Finally अब हम उस company stocks को खरीदने वाले हैं तो क्या वो सस्ते में मिल रहे या नहीं,

Fundamental analysis करना क्यों जरूरी है?
Why Fundamental analysis is important?

अगर आपको share market में profit कमाना है तो ये analysis करना क्यों जरुरी है इन points से समझें,

1.Future में share price की growth का अंदाजा लगा सके।

2.किसी घटिया share में invest करने से बच सकें।

3.Long term में अपने invest पर अच्छे return प्राप्त करें।

4. सही price पर share को खरीद सकें।

5.stock का सही valuation निकाल सकें।

6. कंपनी के future plans का पता कर सकें और

Management analysis कर सकें।

How to do Fundamental analysis of stocks?

आइए जानते हैं Fundamental analysis में कौन कौन से steps को Follow करते हैं -

1. सबसे पहले आपको एक company choose करनी है जिसमें आप invest करना चाहते हैं,

2. Second step में आप वित्तीय Ratios यानी (PE और PB) Ratios का use करेंगे,

3.third step है company की reports और balance sheet को study करना,

4.चौथा आप उसी sector के दूसरी company की भी yearly reports पढ़े।

5. Fifth step ये है की company के debt Structure की उसके competitors से comparison करना।

और आपको company main motive को study करना है और फिर ही company में invest करना है,

Fundamental analysis of stocks
Share market Fundamental analysis in hindi

Conclusion - stock market में invest करने से पहले Fundamental analysis करना बहुत useful माना जाता है और इसमें अलग अलग tools का use करके share की intrinsic value को निकाला जाता है और share का reasonable price और future price निकलने में भी ये मदद करता है ,

 



Post a Comment

0 Comments